बिहार के युवाओं में हो नेतृत्व क्षमता का विकास
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कमर अहसन ने कहा कि बिहार के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का अभाव देखा जा रहा है. हालांकि, अपनी मेधा के बल पर सभी सेक्टरों में यहां के स्टूडेंट्स अव्वल हैं, पर नेतृत्वकर्ता के रूप में फिलहाल इनकी गिनती कम है. कुलपति ने जोर देकर कहा कि हमें अपनी […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कमर अहसन ने कहा कि बिहार के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का अभाव देखा जा रहा है. हालांकि, अपनी मेधा के बल पर सभी सेक्टरों में यहां के स्टूडेंट्स अव्वल हैं, पर नेतृत्वकर्ता के रूप में फिलहाल इनकी गिनती कम है. कुलपति ने जोर देकर कहा कि हमें अपनी बुद्धिमता का परिचय देने में संकोच नहीं करना चाहिए व एक लीडर की भूमिका में नजर आना चाहिए.
सोमवार को मगध विश्वविद्यालय के अप्लायड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग में पीएचडी कोर्सवर्क करने वाले स्टूडेंट्स के प्रमाणपत्र वितरण समारोह में वीसी ने कहा कि कक्षाओं में शिक्षकों से सवाल नहीं पूछने की बीमारी स्टूडेंट्स में होती जा रही है.
यह एक तरह से कमजोरी माना जाता है. उन्होंने समझाते हुए कहा कि विद्यार्थी अगर सवाल पूछेंगे, तब ही शिक्षक कुछ बता पायेंगे. इसके लिए शिक्षक भी पहले से तैयारी कर ही कक्षाओं में आना चाहेंगे. वीसी ने पीएचडी कोर्सवर्क पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी व शोध को समाज व देश के लिए कारगर दिशा में ले जाने की सलाह दी. इस अवसर पर कोर्सवर्क करने वाले स्टूडेंट्स मुकेश, राहुल, विकास रंजन, प्रीति, मोनिजा परवीन, विवेक, तारिक अली सहित 63 स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र भेंट किये गये. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ चितरंजन ओझा ने किया. समारोह में मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र प्रसाद, शिक्षिका कल्पना पाल, शिव शंकर ओझा, डॉ वीपी नलिन, पीके चौधरी, मोहन प्रसाद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.