दुस्साहस: बोधगया के दोमुहान पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, घर के पास बुजुर्ग से झपटे दो लाख
बोधगया: बोधगया के दोमुहान क्षेत्र में सोमवार की दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे घर के दरवाजे से थोड़ी ही दूरी पर बैंक से रुपये लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग राजेंद्र प्रसाद सिन्हा से अपराधियों ने दो लाख रुपये झपट लिये और बाइक से फरार हो गये. घटना के वक्त श्री सिन्हा का करीब 35 […]
बोधगया: बोधगया के दोमुहान क्षेत्र में सोमवार की दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे घर के दरवाजे से थोड़ी ही दूरी पर बैंक से रुपये लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग राजेंद्र प्रसाद सिन्हा से अपराधियों ने दो लाख रुपये झपट लिये और बाइक से फरार हो गये. घटना के वक्त श्री सिन्हा का करीब 35 वर्षीय बेटा भी साथ में चल रहा था.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को राजेंद्र सिन्हा गया स्थित एक बैंक से दो लाख रुपये लेकर बेटे के साथ ऑटो से दोमुहान तक पहुंचे. इसके बाद दोमुहान से चेरकी रोड स्थित अपने घर तक पहुंचाने के लिए उन्होंने दूसरी ऑटो का सहारा लिया. घर के पास पहुंचने पर दोनों पिता-पुत्र ऑटो से उतर कर गली के रास्ते अपने घर की ओर चले ही थे कि उनके ही घर के बाहर कुछ देर पहले से बाइक के साथ खड़े दो युवकों ने बाइक स्टार्ट कर राजेंद्र सिन्हा की दिशा में बढ़े. इससे पहले की दोनों पिता-पुत्र कुछ समझ पाते, बाइक सवार अपराधियों ने राजेंद्र सिन्हा के हाथ दो लाख रुपये वाले थैले झपट कर फरार हो गये.
इस घटना के बारे में आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार अपराधी चेरकी रोड से निकल कर धंधवा रोड में तेजी के साथ फरार हो गये. बोधगया थाने के एसआइ जेपी सिंह ने बताया कि छिनतई की घटना सवा तीन बजे घटी व पीड़ित लोगों ने इसकी सूचना थाने को करीब पांच बजे दी. उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल व अपराधियों की पहचान की जा रही है.