मानपुर में पब्लिक-पुलिस भिड़ी पत्थरबाजी के बीच फायरिंग भी

मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के हेड मानपुर जोड़ा मसजिद बड़ा इनारा के निकट सोमवार को कलशयात्रा के दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच जम कर बवाल हुआ. देखते ही देखते घटना पत्थरबाजी व फायरिंग में तब्दील हो गयी. इस दौरान पुलिस व आक्रोशित भीड़ ने एक-दूसरे पर जम कर पत्थर बरसाये. करीब तीन घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 12:58 PM
मानपुर : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के हेड मानपुर जोड़ा मसजिद बड़ा इनारा के निकट सोमवार को कलशयात्रा के दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच जम कर बवाल हुआ. देखते ही देखते घटना पत्थरबाजी व फायरिंग में तब्दील हो गयी. इस दौरान पुलिस व आक्रोशित भीड़ ने एक-दूसरे पर जम कर पत्थर बरसाये. करीब तीन घंटे तक बड़ा इनारा का इलाका रणक्षेत्र बना रहा.

सूत्रों का कहना है कि पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग व आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. इस दौरान कुछ पुलिस के जवान व दो अधिकारियों के घायल होने की सूचना है. वहीं, पुलिस के कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये. पुलिस ने संबंधित क्षेत्र व उसके आसपास के तमाम छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों व आसपास इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में कई गांवों में फ्लैग मार्च किया गया.

जानकारी के अनुसार, हनुमान मंदिर का दरवाजा खोलने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इसके बाद बवाल को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप किया, तो लोग उग्र हो गये और पुलिस पर ही पथराव करने लगे. पुलिस को बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के कई गोले भी दागने पड़े. स्थिति बिगड़ती देख डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस की बड़ी संख्या में मौजूदगी देख लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. तनावग्रस्तवाले क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील. उग्र लोगों ने बुनियादगंज थाने की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना की सूचना पर एसएसपी, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, सिटी एसपी अवकाश कुमार सहित सिटी डीएसपी अालोक कुमार सिंह, वजीरगंज एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस की बड़ी तैनाती को देख आमलोग दहशत में हैं.
बाइकों व साइकिलों पर पुलिस ने उतारी अपनी खीझ. लोगों की ओर से की गयी ताबड़तोड़ पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने भी अपना आपा खो दिया. भीड़ के बीच भय पैदा करने के लिए पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इससे भयभीत भीड़ ने सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ लिया. सड़क से उपद्रवियों के नदारद होते ही पुलिस लावारिस खड़ी बाइकों व साइकिलों को क्षतिग्रस्त करने में जुट गयी. बाइकों व साइकिलों को ईंट व पत्थर से पुलिसकर्मी क्षतिग्रस्त नजर आये.
पुलिस के पास नहीं थे बॉडी प्रोटेक्टर. शुरुआती दौर में भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिस जवानों के पास बॉडी प्रोटेक्टर नहीं थे. गनीमत रही कि भीड़ पत्थरबाजी तक ही सीमित रही. पथराव के दौरान एक के बाद एक कई पुलिसकर्मी घायल होते चले गये. सूत्रों का कहना है कि पत्थरबाजी से आगे का कदम अगर भीड़ उठा लेती, तो पुलिस को महंगा पड़ सकता था. उपद्रवियों ने शुरू में पुलिस को जम कर चुनौती दी. जिस गली में पुलिस लोगों को खदेड़ती, उस गली में दूसरी ओर से भीड़ जवानों को घेर लेती थी और उन पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाये. इससे पुलिस के कई जवानों के हौसले पस्त पड़ गये. वे भी सुरक्षित ठिकाना ढूंढ़ने में जुटे रहे.

Next Article

Exit mobile version