बिहार में राजद से गठबंधन तोड़ भाजपा के सहयोग से सरकार चलाएं नीतीश : जीतन राम मांझी

गया : बिहार में तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मुद्देपर महागठबंधन में जारीसियासी घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तान अवाम मोरचा के संयोजक जीतनराम मांझी ने आज कहा है कि नीतीश कुमार सत्ता बचाने के चक्कर में पूरी तौर से लाचार हो गये हैं. इसलिए दागी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 7:58 PM

गया : बिहार में तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मुद्देपर महागठबंधन में जारीसियासी घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तान अवाम मोरचा के संयोजक जीतनराम मांझी ने आज कहा है कि नीतीश कुमार सत्ता बचाने के चक्कर में पूरी तौर से लाचार हो गये हैं. इसलिए दागी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई करने में कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश को अपनी छवि बरकरार रखने के लिए गठबंधन तोड़ कर आजाद होना चाहिए. इसके बाद भी वह भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बने रहेंगे. किसी भी हालत में उनकी कुरसी जानेवाली नहीं है.

जीतन राम मांझी यहां गोदावरी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश को अपनी पुरानी बात याद करनी चाहिए. उनके ऊपर सिर्फ आरोप लगने पर 24 घंटे के अंदर इस्तीफा ले लिया था. तेजस्वी यादव पर मुकदमा दर्ज हुए कई दिन गुजर जाने के बाद भी नीतीश कुमार कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version