वृद्ध व विधवाओं को दी गयी पेंशन
गया: वृद्ध व विधवाओं के बीच समर्पण संस्था के संस्थापक सह चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह ने सोमवार को आदित्य नारायण ‘नीशु’ स्मृति पेंशन का वितरण किया. यह पेंशन हर माह के अंत में दिया जाता है. इसकी शुरुआत नीशु के जन्म दिन पर गत 19 दिसंबर 2014 से की गयी है. संस्था […]
गया: वृद्ध व विधवाओं के बीच समर्पण संस्था के संस्थापक सह चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संकेत नारायण सिंह ने सोमवार को आदित्य नारायण ‘नीशु’ स्मृति पेंशन का वितरण किया. यह पेंशन हर माह के अंत में दिया जाता है.
इसकी शुरुआत नीशु के जन्म दिन पर गत 19 दिसंबर 2014 से की गयी है. संस्था के गेवाल बिगहा स्थित कार्यालय में 300 रुपये की दर से मार्च माह का आदित्य नारायण ‘नीशु’ स्मृति पेंशन वितरण किया गया. साथ ही सभी पेंशनधारियों को ससम्मान भोजन भी कराया गया. गौरतलब है कि डॉ सिंह के इकलौता पुत्र आदित्य नारायण उर्फ नीशु की आकस्मिक मौत 15 अक्तूबर 2012 को एक सड़क दुर्घटना में गया-फतेहपुर रोड स्थित गंजास गांव के समीप हो गयी थी.
नीशु के ही याद में डॉ सिंह ने बेसहारा वृद्ध व विधवा महिलाओं को प्रतिमाह तीन सौ रुपये वृद्धावस्था पेंशन देन का निर्णय लिया है. पेंशन वितरण समारोह में मंगरीता सिंह, दिव्या ज्योति, रश्मि(मोना), प्राचार्य शैलेश नाथ सिन्हा, डॉ राम विनोद सिंह, पूर्व प्राचार्य राम नारायण सिंह यादव, रामानंद सिंह रमण, प्राचार्य शैलेश नाथ सिन्हा, सुरेश चंद्र ओझा, अनुज कुमार सिंह, अमित कुमार, चितरंजन कुमार, ई धनेश कुमार सिंह, ोक सिंह, डॉ रामनरेश कुमार, अशोक चक्रवर्ती, कल्पना चक्रवर्ती, अनुज कुमार सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, अंशुमान कुमार, भूषण कुमार सिंह, दीपक कुमार, शिव विजय सिंह, दिलीप अंबष्ठ आदि उपस्थित थे.