आज से नपं वसूलेगी पार्किग शुल्क

बोधगया: नगर पंचायत (नपं) क्षेत्र में मंगलवार से बस व ऑटो के पार्किग शुल्क की वसूली विभागीय स्तर से नगर पंचायत द्वारा की जायेगी. चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के कारण बस पार्किग व ऑटो स्टैंड का टेंडर नहीं हो पाया. ठेके लिए जमा अग्रिम राशि भी नगर पंचायत ने वापस कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 9:05 AM

बोधगया: नगर पंचायत (नपं) क्षेत्र में मंगलवार से बस व ऑटो के पार्किग शुल्क की वसूली विभागीय स्तर से नगर पंचायत द्वारा की जायेगी. चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के कारण बस पार्किग व ऑटो स्टैंड का टेंडर नहीं हो पाया.

ठेके लिए जमा अग्रिम राशि भी नगर पंचायत ने वापस कर दी. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि आचार संहिता के कारण 31 मार्च तक ठेका नहीं हो सका. हालांकि, उन्होंने इस मामले पर गया के डीएम व चुनाव आयोग से भी मंतव्य मांगा था.

उन्होंने बताया कि डीएम द्वारा फिलहाल सैरात नहीं करने का निर्देश दिया गया था. इसके आलोक में फिलहाल विभागीय स्तर पर पार्किग की वसूली करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को चुनाव आयोग द्वारा नियम के तहत ठेके की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है. अब विज्ञापन निकाल कर निविदा आमंत्रित की जायेगी. उन्होंने इस प्रक्रिया में करीब 15-20 दिनों को समय लगने की बातें कहीं.

उल्लेखनीय है कि बोधगया में बिरला धर्मशाला के पीछे, कालचक्र मैदान के पूरब, नोड-वन, नोड-टू, बकरौर मोड़, गांधी चौक, मौसा मोड़ स्थित पार्किग क्षेत्र से पार्किग की वसूली की जाती है. वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए पार्किग के लिए 33 लाख रुपये में बंदोबस्ती की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version