गया : भाजपा के साथ मिल कर नीतीश कुमार के सरकार बनाने को राजद ने राज्य चलाने के लिए मिले जनादेश के साथ गद्दारी करार दिया. गया में राजद व उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताआें ने गुरुवार काे आंबेडकर पार्क से टावर चाैक तक आक्राेश मार्च निकाला. नवादा में कल तक सूबे की सत्ता में साझीदार रहे राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं के चेहरों पर जबरदस्त गुस्से की झलक दिखी. प्रजातंत्र चौक पर एकत्र हुए राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे लगा कर पुतला फूंका गया.
सासाराम में पोस्ट ऑफिस चौक पर राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हुए. दोपहर में जुटे महागठबंधन के इन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जम कर सीएम के खिलाफ नारेबाजी की. इनके निशाने पर नीतीश कुमार के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे.
राजद व कांग्रेस नेता इस अवसर का उपयोग मोदी के विरोध में भी अपनी आवाज बुलंद करने के लिए किया. बुधवार को बिहार की सियासत में हुई उलट-फेर के खिलाफ नाराजगी जताने के लिए राजद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलधाध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने किया. जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी राम ने भी उनका जम कर सहयोग किया.
औरंगाबाद में भी उम्मीद के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता-कार्यकर्ता दिनभर जदयू व सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भड़ास निकालते रहे. औरंगाबाद की सड़कों पर राजद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. पार्टी के जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव के नेतृत्व में. राजद कार्यकर्ता शहर में जहां-तहां पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते देखे-सुने गये.
कैमूर में भी जगह-जगह राजद कार्यकर्ता बिहार में हुए सियासी उलट-फेर का विरोध करते देेखे गये. भभुआ में भी राजद के विरोध का असर दिखा. यहां एकता चौक पर जुटे राजद कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रणछोड़ कहा. पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी मदद करनेवाले तमाम नेताओं को ठगा है.