पापा से शौचालय बनवाओ
अभियान. डीएम ने महिलाओं व स्टूडेंट्स से की बात, कहा बाराचट्टी की बजरकट पंचायत में अधिकारियों के साथ की बैठक 15 अगस्त तक प्रखंडों की एक-एक पंचायत को किया जाना है ओडीएफ बाराचट्टी : गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के अभियान के तहत शुक्रवार को डीएम कुमार रवि ने बाराचट्टी के बजरकट […]
अभियान. डीएम ने महिलाओं व स्टूडेंट्स से की बात, कहा
बाराचट्टी की बजरकट पंचायत में अधिकारियों के साथ की बैठक
15 अगस्त तक प्रखंडों की एक-एक पंचायत को किया जाना है ओडीएफ
बाराचट्टी : गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के अभियान के तहत शुक्रवार को डीएम कुमार रवि ने बाराचट्टी के बजरकट पंचायत का दौरा किया. उन्होंने भगवती गांव के मध्य विद्यालय परिसर में गांव के लोगों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री कुमार ने बताया कि 15 अगस्त तक जिले के सभी प्रखंडों के एक-एक पंचायतों को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) घोषित करने का लक्ष्य है. हर घर में शौचालय निर्माण की दिशा में काम करें. महिलाओं को भी सलाह दी गयी कि सुबह में टहलने घर से बाहर जरूर जायें, पर शौच के लिए घर में बने शौचालय का ही उपयोग करें. इससे आपको ही फायदा होगा.
बैठक के दौरान ही डीएम ने स्कूल के मध्याह्न भोजन की जांच की व बच्चों को कहा कि अपने पापा को बोल कर घरों में जल्द से जल्द शौचालय बनवा लो. इससे बीमारी से बचाव होगा. डीएम ने लोगों को बताया कि यह एक सामाजिक क्रांति है़ अंदर से अपनी इच्छा को जगायें व गलत आदतों का त्याग करें. इस अभियान में डीडीसी संजीव कुमार, डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चौधरी, शेरघाटी के एसडीओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.