गांव के लोगों ने कोंच के बीडीओ पर किया पथराव
पाली व बेलीपर गांव का मामला कोंच : खुले में शौच नहीं करने की सलाह देना कोंच के बीडीओ को महंगा पड़ा. उतरेन पंचायत के पाली गांव के महादलित टोले में रहनेवाले लोगों ने बीडीओ पर हमला कर दिया. गांववालों की ओर से लगातार हो रही पत्थरबाजी देख बीडीओ लौट गये. इसी दौरान बीडीओ को […]
पाली व बेलीपर गांव का मामला
कोंच : खुले में शौच नहीं करने की सलाह देना कोंच के बीडीओ को महंगा पड़ा. उतरेन पंचायत के पाली गांव के महादलित टोले में रहनेवाले लोगों ने बीडीओ पर हमला कर दिया. गांववालों की ओर से लगातार हो रही पत्थरबाजी देख बीडीओ लौट गये. इसी दौरान बीडीओ को बेलीपर गांव में भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. शौचालय निर्माण को लेकर बीडीओ द्वारा दिये जा रहे सलाह का गांववाले लगातार विरोध करते रहे. लोगों ने बताया कि शौचालय निर्माण के नाम पर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. गांववालों ने कहा कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वह अपने-अपने घरों में शौचालय बना ले रहा.
लेकिन, जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, वह शौचालय कैसे बना पायेंगे. मुखिया रामनिवास शर्मा ने बताया की चेत बिगहा के प्रत्येक घर में शौचालय बनाने का काम पूरा हो गया था. पाली, उतरैन व बेलीपर गांव में भी शौचालय बनवाने को लेकर प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान बीडीओ पर पथराव की घटना हुई. इस संबंध में बीडीओ संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया. गौरतलब है कि उतरैन पंचायत को ओडीएफ घोषित करने काे लेकर स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण से संबंधित कामकाज शुरू किया गया है. लेकिन, पाली के महादलित टोला व बेलीपर गांव में लोगों के विरोध की वजह से उक्त योजना पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है.