तीन माह में ही ढेर हो गयी सांसद मद की सड़क

गड़बड़ी. शुरुआती बरसात ही नहीं कर सकी बरदाश्त गया : सांसद कोटे से शहर के वार्ड नंबर 29 की मगध कॉलोनी (रोड नंबर 10) में तीन माह पहले बनायी गयी सड़क अब दम तोड़ने लगी है. जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. लोगों का कहना है कि शुरुआती बरसात में ही सड़क साथ छोड़ने लगी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:46 AM

गड़बड़ी. शुरुआती बरसात ही नहीं कर सकी बरदाश्त

गया : सांसद कोटे से शहर के वार्ड नंबर 29 की मगध कॉलोनी (रोड नंबर 10) में तीन माह पहले बनायी गयी सड़क अब दम तोड़ने लगी है. जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. लोगों का कहना है कि शुरुआती बरसात में ही सड़क साथ छोड़ने लगी थी. लोगों का मानना है कि इसके निर्माण में किसी तरह के मानक का कोई ख्याल नहीं रखा गया है.
लोगों ने बताया कि बहुत दिनों के प्रयास के बाद सड़क बनाने का काम शुरू हुआ. मार्च महीने में सांसद ने अपने कोटे से यहां सड़क व नाली बनाने का काम शुरू कराया. अभी तीन माह हुए और जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. कई बार सांसद प्रतिनिधि से शिकायत की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी.
कितना खर्च हुआ रोड व नाली पर मगध कॉलोनी के रोड नंबर 10 के मुख्य पथ से डॉ एसएन ठाकुर के मकान तक पीसीसी रोड व ढक्कन सहित नाली निर्माण में 7,48,700 रुपये, डॉ एसएन ठाकुर के घर से हरिनाथ वर्मा के घर तक पीसीसी रोड व ढक्कन सहित नाली निर्माण में 13,99,500 रुपये व हरिनाथ वर्मा के घर से मुख्य नाला तक पीसीसी रोड व ढक्कन सहित नाली निर्माण में 12,53,800 रुपये खर्च किये गये हैं. तीनों जगह पर विभागीय काम स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01 द्वारा कराया गया है.
जांच कर होगी कार्रवाई
एक माह पहले यहां कार्यपालक अभियंता का प्रभार संभाला है. सड़क की दुर्दशा के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. मगध कॉलोनी की सड़क की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01
सांसद कोटे से बनायी गयी सड़क तीन माह में खराब हो गयी है. जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. थोड़ी सी बारिश में भी इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.
संजय कुमार सिंह
जगह जगह गड्ढे बन जाने के कारण गाड़ी आदि चलने से परेशानी हो रही है. अधिकारियों द्वारा सड़क बनाते समय कोई ध्यान नहीं दिया गया. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
आशुतोष कुमार
मुहल्ले के लोगों को शहर में होने के बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है. रोड बनने के बाद लोगों में आशा जागी थी कि अब स्थिति में सुधार होगी, लेकिन सब कुछ कम समय में ही समाप्त हो गया है.
उमेश दूबे
बहुत प्रयत्न के बाद सड़क का निर्माण किया गया. लेकिन, इसमें विभागीय लापरवाही के कारण तीन माह में पूरी तौर से उखड़ गयी है. यहां घटिया किस्म का मेटेरियल इस्तेमाल किया गया है.
अखौरी कृष्ण मुरारी

Next Article

Exit mobile version