शिविर में 15 सौ कारीगरों को दी गयी डिजिटल वित्तीय साक्षरता

गया : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के कार्यक्रम के तहत सेव साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के एपी काॅलोनी स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत बिहार में 170 समूह (कलस्टर),ओड़िशा में 40 समूह (कलस्टर), उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 14 समूह (कलस्टर) में लगभग 1500 कारीगरों और उनके परिवारजनों को डिजिटल वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:46 AM

गया : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के कार्यक्रम के तहत सेव साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के एपी काॅलोनी स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत बिहार में 170 समूह (कलस्टर),ओड़िशा में 40 समूह (कलस्टर), उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 14 समूह (कलस्टर) में लगभग 1500 कारीगरों और उनके परिवारजनों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रदान की गयी.

इसके साथ उन्हें बैंकिंग की भी जानकारी दी गयी. इसी क्रम में उन्हें लोन की सुविधा देने का प्रयास भी जारी है. शिविरों में एसअाइडीबीआइ व सेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पंकज कुमार,अजय कुमार सिन्हा और अजीत कुमार सिंह ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version