12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट से 150 हजयात्रियों को लेकर रवाना हुआ विमान

बोधगया : गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए शनिवार को 150 हजयात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रवाना हुआ. इनमें 85 पुरुष व 65 महिला हजयात्री शामिल थे. हजयात्रा समन्वयक मोती करीमी ने बताया कि शनिवार को पटना हज भवन से सभी हजयात्री सुबह नौ बजे ही एयरपोर्ट पहुंच […]

बोधगया : गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए शनिवार को 150 हजयात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रवाना हुआ. इनमें 85 पुरुष व 65 महिला हजयात्री शामिल थे. हजयात्रा समन्वयक मोती करीमी ने बताया कि शनिवार को पटना हज भवन से सभी हजयात्री सुबह नौ बजे ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे व विमान आने के बाद आराम से एयरपोर्ट टर्मिनस में प्रवेश किया. उन्होंने बताया कि शनिवार को वैशाली के आठ, बेगूसराय के 28, दरभंगा के 26, भागलपुर के 28, समस्तीपुर के नौ, सारण के आठ, भोजपुर के 26, अरवल के सात, बक्सर के दो, जमुई के दो व मुजफ्फरपुर के छह आजमीन-ए-हज रवाना हुए. रविवार को हजयात्रियों के लिए दो विमानों की सेवा उपलब्ध है व दोनों विमानों से 300 हजयात्री रवाना हो पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें