गया एयरपोर्ट से 150 हजयात्रियों को लेकर रवाना हुआ विमान

बोधगया : गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए शनिवार को 150 हजयात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रवाना हुआ. इनमें 85 पुरुष व 65 महिला हजयात्री शामिल थे. हजयात्रा समन्वयक मोती करीमी ने बताया कि शनिवार को पटना हज भवन से सभी हजयात्री सुबह नौ बजे ही एयरपोर्ट पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 6:01 AM

बोधगया : गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए शनिवार को 150 हजयात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान दोपहर बाद साढ़े तीन बजे रवाना हुआ. इनमें 85 पुरुष व 65 महिला हजयात्री शामिल थे. हजयात्रा समन्वयक मोती करीमी ने बताया कि शनिवार को पटना हज भवन से सभी हजयात्री सुबह नौ बजे ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे व विमान आने के बाद आराम से एयरपोर्ट टर्मिनस में प्रवेश किया. उन्होंने बताया कि शनिवार को वैशाली के आठ, बेगूसराय के 28, दरभंगा के 26, भागलपुर के 28, समस्तीपुर के नौ, सारण के आठ, भोजपुर के 26, अरवल के सात, बक्सर के दो, जमुई के दो व मुजफ्फरपुर के छह आजमीन-ए-हज रवाना हुए. रविवार को हजयात्रियों के लिए दो विमानों की सेवा उपलब्ध है व दोनों विमानों से 300 हजयात्री रवाना हो पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version