परीक्षा देने गया मानपुर-सुरहरी का गणेश वापस नहीं लौटा

मानपुर : सुरहरी गांव का गणेश कुमार पिछले 20 जुलाई को मुजफ्फरपुर से लापता है. जहां वह प्रतियोगिता परीक्षा देने गया था. वहां से उसके लौटकर नहीं आने से परिजन चिंतित है. गणेश के पिता जगदेव चौधरी ने शनिवार को इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. उन्होंने बताया कि गणेश के मोबाइल पर नंबर 8507863773 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 6:10 AM

मानपुर : सुरहरी गांव का गणेश कुमार पिछले 20 जुलाई को मुजफ्फरपुर से लापता है. जहां वह प्रतियोगिता परीक्षा देने गया था. वहां से उसके लौटकर नहीं आने से परिजन चिंतित है. गणेश के पिता जगदेव चौधरी ने शनिवार को इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. उन्होंने बताया कि गणेश के मोबाइल पर नंबर 8507863773 पर 21 जुलाई को करीब चार बजे शाम में संपर्क किया तो उसने बताया कि वह हजारीबाग में है व उसका पॉकेट मार लिया गया है. वह बिना टिकट के आ रहा है. इसके बाद रात सात बजे फोन करने पर पता बताया कि वह परयाग स्टेशन पार कर रहा है. लगभग आधा धंटे के बाद बताया कि वह बुंदेलखंड स्टेशन पार कर रहा है. इसके बाद मोबाइल फोन बंद हो गया है. परिवार के लोग काफी परेशान है.

Next Article

Exit mobile version