प्रवेश के लिए परीक्षा 27 को

गया: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभयानंद द्वारा संचालित मगध सुपर-30 नि:शुल्क आवासीय कोचिंग संस्थान की तरफ से आइआइटी की तैयारी हेतु दो वर्षीय फाउंडेशन कोर्स की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. मगध सुपर-30 की संयोजिका गीता कुमारी ने बताया है कि यह प्रवेश परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया में होगी. इस परीक्षा में 10वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 9:54 AM

गया: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभयानंद द्वारा संचालित मगध सुपर-30 नि:शुल्क आवासीय कोचिंग संस्थान की तरफ से आइआइटी की तैयारी हेतु दो वर्षीय फाउंडेशन कोर्स की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. मगध सुपर-30 की संयोजिका गीता कुमारी ने बताया है कि यह प्रवेश परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया में होगी. इस परीक्षा में 10वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.

गया शहर के बिसार तालाब के पूर्वी छोर के पास प्रमोद मैथेमैटिक्स क्लासेज, आंबेडकर मार्केट स्थित न्यू पुस्तक सदन, गया कॉलेज के एकता द्वार के पास दीपक पुस्तक भंडार, केंद्रीय विद्यालय-एक के पास पप्पू बुक स्टॉल, शेरघाटी बाजार स्थित गौरव पुस्तक भंडार और औरंगाबाद स्थित जैन पेट्रोल पंप से आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा से चयनित छात्र-छात्रओं के लिए आइआइटी/जेइइ की तैयारी के लिए नि:शुल्क आवासीय पठन-पाठन व भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा करायी जाती है. गया शहर में यह संस्था वर्ष 2008 से संचालित है. संस्था में रहनेवाले छात्र-छात्रओं को डीजीपी, वरीय शिक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, बृज बिहारी शर्मा, प्रमोद सिन्हा व वीरेंद्र कुमार आदि शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं. इस मगध सुपर-30 से निकले छात्र-छात्रएं आइआइटी, आइएसएम-धनबाद, बीएचयू, मैरिन-कोलकाता, टीएस-चाणक्या, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया व एनआइटी आदि तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत हैं.

Next Article

Exit mobile version