पोलिंग टीम के लिए 3200 मेडिकल किट तैयार

गया: लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त पोलिंग टीम के लिए 3200 मेडिकल किट तैयार किये गये हैं. इसमें प्राथमिक उपचार(फस्र्ट एड) की सामग्री के साथ-साथ एंटीबायटिक, एंटी एलजिर्क, पेन किलर व एंटी डायरियल दवाएं शामिल हैं. इसी प्रकार सुरक्षा बलों के आवासन स्थल के लिए अलग से 25 बड़े पैकेट तैयार किये गये हैं, ताकि चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 9:55 AM

गया: लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त पोलिंग टीम के लिए 3200 मेडिकल किट तैयार किये गये हैं. इसमें प्राथमिक उपचार(फस्र्ट एड) की सामग्री के साथ-साथ एंटीबायटिक, एंटी एलजिर्क, पेन किलर व एंटी डायरियल दवाएं शामिल हैं. इसी प्रकार सुरक्षा बलों के आवासन स्थल के लिए अलग से 25 बड़े पैकेट तैयार किये गये हैं, ताकि चुनाव के दौरान बीमार पड़ने की स्थिति में दवा का इस्तेमाल कर सकें.

सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार मेडिकल किट तैयार किये गये हैं. आवश्यकता तीन हजार किट की है. लेकिन, दो सौ अतिरिक्त किट तैयार किये गये हैं. इसके अलावा सुरक्षा बलों के लिए 25 बड़े किट (पैकेट) तैयार किये गये हैं.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पर्याप्त दवाएं भी मुहैया करा दी गयी है. साथ ही एंबुलेंस की ऑन कॉल सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश नारायण अस्पताल में अतिरिक्त बेड की सुविधा होगी, ताकि किसी भी चुनाव कर्मी के बीमार पड़ने की स्थिति में तत्काल चिकित्सा मुहैया करायी जा सके. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी चुनाव के दौरान सभी विभागों के चिकित्सा कर्मी तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version