मनरेगा कर्मचारी ने लड़की से की छेड़छाड़

गया: शहर के मौलागंज-पूर्वी रामसागर तालाब के पास पंडा जी के मकान में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपित की पहचान वजीरगंज थाने के घरेया गांव के रहनेवाले जमादार सिंह के बेटे ज्ञानेंदू कुमार के रूप में हुई है. आरोपित युवक मनरेगा कर्मचारी है. लड़की ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 10:02 AM

गया: शहर के मौलागंज-पूर्वी रामसागर तालाब के पास पंडा जी के मकान में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपित की पहचान वजीरगंज थाने के घरेया गांव के रहनेवाले जमादार सिंह के बेटे ज्ञानेंदू कुमार के रूप में हुई है. आरोपित युवक मनरेगा कर्मचारी है. लड़की ने ज्ञानेंदु के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस ने ज्ञानेंदु को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि मौलागंज-पूर्वी रामसागर तालाब के पास स्थित एक पंडा जी के मकान में दो नाबालिग बहनें अपने पिता व भाई के साथ किराये पर रहती हैं.

पड़ोस में रहने के कारण ज्ञानेंदु उनका परिचित है. मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे ज्ञानेंदु लड़कियों के कमरे में आया. ज्ञानेंदू ने छोटे भाई को पिता को खाना देने व बहन को पानी लाने के बहाने कमरे से बाहर भेज दिया. पता चला है कि अकेला पाकर उक्त लड़की के साथ ज्ञानेंदू जबरदस्ती करने लगा. लड़की द्वारा शोर मचाने पर उसके परिवार वाले वहां पहुंचे, तो मामले का परदाफाश हुआ.

Next Article

Exit mobile version