मतदाता परची की मूल प्रति ही होगी वितरित
गया: फोटोयुक्त मतदाता परची का वितरण मूल प्रति में ही किया जायेगा. वोटर स्लिप के पीछे इआरओ का फेसिमाइल रहेगा. वोटर स्लिप बांटने के दौरान पावती के रूप में मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लिया जायेगा. यह सुविधा लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के अवसर पर निष्पक्षता व पारदर्शिता बरकरार रखते हुए ज्यादा से […]
गया: फोटोयुक्त मतदाता परची का वितरण मूल प्रति में ही किया जायेगा. वोटर स्लिप के पीछे इआरओ का फेसिमाइल रहेगा. वोटर स्लिप बांटने के दौरान पावती के रूप में मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लिया जायेगा.
यह सुविधा लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के अवसर पर निष्पक्षता व पारदर्शिता बरकरार रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व भागीदारी सुनिश्चित करने का युद्ध स्तर पर प्रयास जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी के आदेश पर किया जा रहा है.