साधकों को अच्छे गुण अपनाने की सलाह
गया: जगद्गुरु कृपालु परिषद् के प्रमुख प्रचारक स्वामी युगल शरण जी महाराज ने शुक्रवार को बिसार तालाब के समीप न्यू एरिया स्थित राधाकृष्ण मेमोरियल में अपने साधकों के बीच राधे-कृष्ण के रूप, लीला व गुणों का वर्णन किया. साथ ही उन्होंने अपने साधकों को अच्छे गुण अपनाने की सलाह दी. युगल शरण जी महाराज ने […]
गया: जगद्गुरु कृपालु परिषद् के प्रमुख प्रचारक स्वामी युगल शरण जी महाराज ने शुक्रवार को बिसार तालाब के समीप न्यू एरिया स्थित राधाकृष्ण मेमोरियल में अपने साधकों के बीच राधे-कृष्ण के रूप, लीला व गुणों का वर्णन किया.
साथ ही उन्होंने अपने साधकों को अच्छे गुण अपनाने की सलाह दी. युगल शरण जी महाराज ने साधकों को कृपालुजी के गुणों से भी अवगत कराया. इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा सिंह समेत काफी लोग मौजूद थे. युगल शरण जी महाराज सात अप्रैल तक अपने साधकों को राधे-कृष्ण के बारे में बतायेंगे.