गया/फतेहपुर: गया-हावड़ा रेलखंड पर शनिवार की सुबह 6:30 बजे बंसीनाला व टनकुप्पा स्टेशन के बीच मालगाड़ी (गुड्स) ट्रेन की कपलिंग पिन टूट जाने से डाउन लाइन पर लगभग दो घंटा तक परिचालन बाधित रहा.
पहाड़पुर के स्टेशन मास्टर विजय कुमार वर्मा ने बताया कि मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की सूचना मिलने पर धनबाद मंडल के गझंडी स्टेशन से कैरज एंड बैगन के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे और कपलिंग की मरम्मत की.
करीब दो घंटे बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. इस दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस व धनबाद-गया (मेमू) पैसेंजर समेत कई मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. यात्रियों को काफी परेशानी हुई.