BIHAR : नेपाल पीएम के साथ सीएम को जब परोसे गए नेपाली व्यंजन ””गटी चिकेन और आलू बोरी तमा तरकारी””
बोधगया (गया) : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार की रात बोधगया स्थित होटल में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे. […]
बोधगया (गया) : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार की रात बोधगया स्थित होटल में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे. भोज में भारतीय व नेपाली व्यंजन के साथ ही सिलाव का खाजा, गया का अनरसा व लाई भी परोसी गयी. साथ ही गटी चिकेन (नेपाली आइटम), आलू बोरी तमा तरकारी (नेपाली आइटम), नेनुआ की सब्जी, भिंडी की भुजिया, भिया पुरी सब्जी, लिट्टी व आलू का चोखा, बैंगन का भर्ता परोसा गया.