रामनवमी को लेकर शहर में फ्लैग मार्च

गया: रामनवमी के दौरान शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने को लेकर सोमवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों (सीआइएसएफ) के सहयोग से शहर के कई इलाके में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाली इंस्पेक्टर उदयशंकर ने किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस गंभीर है. हर मुहल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 9:59 AM

गया: रामनवमी के दौरान शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने को लेकर सोमवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों (सीआइएसएफ) के सहयोग से शहर के कई इलाके में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाली इंस्पेक्टर उदयशंकर ने किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस गंभीर है.

हर मुहल्ले में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ायी गयी है. सोमवार की दोपहर कोतवाली थाने की पुरानी जेलखाना चंद्रशेखर जनता कॉलेज के पास से सीआइएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च तेलबिगहा, गबड़ा पर, गोल-बगीचा, मुरारपुर, एएन रोड, दु:खहरनी मंदिर, टावर चौक, छत्ता मसजिद, बजाजा रोड, बारी रोड, कठोकर तालाब व टिकारी रोड-पंचमुखी मंदिर होते गोल पत्थर तक पहुंचा.

इंस्पेक्टर ने बताया कि रामनवमी को लेकर निकलनेवाले जुलूस के आयोजकों से संपर्क किया गया है. सभी ने आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व मनाने का संकल्प लिया है.

Next Article

Exit mobile version