शिक्षकेतर कर्मचारी नहीं भरेंगे सत्यापन फॉर्म
गया: गया कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक मंगलवार को कार्यालय कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बीएन सिंह ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पद सत्यापन के लिए जो फॉर्म भर कर जमा करने का आदेश दिया गया है, उसका विरोध […]
गया: गया कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक मंगलवार को कार्यालय कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बीएन सिंह ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पद सत्यापन के लिए जो फॉर्म भर कर जमा करने का आदेश दिया गया है, उसका विरोध किया जायेगा.
उस फॉर्म को भर कर जमा नहीं करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इसकी लिखित सूचना कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा को दे दी गयी है.
बैठक में विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री राज नंदन सिंह, जिला मंत्री राणा प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव खलील अहमद ओलाइ आदि मौजूद थे. आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज के सचिव अंबिका सिंह ने किया.