गया: जिले में पथ निर्माण के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य उप केंद्रों के निर्माण का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. समय पर काम नहीं होने पर दोषी पदाधिकारी, कर्मचारी व संबंधित अभियंता व ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.
इसलिए अधूरे काम को शीघ्र पूरा कर लें. ये बातें डीएम बाला मुरुगन डी ने समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में कहीं. उन्होंने भूमि विवाद के कारण नौ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण बाधित रहने के संबंध में सीओ से रिपोर्ट मांगी.
उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आहर-पइन के जीर्णोद्धार संबंधी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 21 पंचायतों के हर एक गांव में नुक्कड़ नाटक व फिल्म दिखाया जायेगा. बैठक में बताया गया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से संबंधित सभी 21 पंचायतों के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में खेल सामग्री की आपूर्ति कर दी गयी है.
समेकित कार्य योजना के तहत 1100 गांवों में लगायी गयी सोलर लाइट के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए संबंधित प्रखंड बीडीओ को निर्देश दिया गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि खराब सोलर लाइट को ठीक कराने के लिए मोबाइल नंबर-9308111225 पर संपर्क किया जा सकता है. कार्रवाई नहीं होने पर मोबाइल नंबर 993303083 पर शिकायत की जा सकती है. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.