ड्राइवर की पिटाई के विरोध में सड़क जाम
गया: गया कॉलेज के खेल परिसर में चुनाव कार्य के लिए बनाये गये जिला वाहन कोषांग में बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइवर के रूप में तैनात पिंटू कुमार ने बुधवार को राजस्थान के रहनेवाले मोकना राम नामक ड्राइवर के साथ र्दुव्यवहार किया और उसकी पिटाई कर दी. ड्राइवर की पिटाई का अन्य वाहनों […]
गया: गया कॉलेज के खेल परिसर में चुनाव कार्य के लिए बनाये गये जिला वाहन कोषांग में बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइवर के रूप में तैनात पिंटू कुमार ने बुधवार को राजस्थान के रहनेवाले मोकना राम नामक ड्राइवर के साथ र्दुव्यवहार किया और उसकी पिटाई कर दी.
ड्राइवर की पिटाई का अन्य वाहनों के ड्राइवरों ने विरोध किया और मारपीट करनेवाले ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस मामले में मौजूद अधिकारियों की चुप्पी को देख क्षुब्ध ड्राइवर गया कॉलेज मोड़ के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया और हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. मामले को वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता को पीड़ित ड्राइवर का बयान लेकर दोषी ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मतदान केंद्रों पर वाहनों को भेजने के दौरान ड्राइवर पिंटू व मोकना राम के बीच बकझक हुई. ड्राइवर मोकना राम का कहना था कि उसकी पिकअप वैन पर सामान लदा है.
जब तब सामान को सुरक्षित जगह पर रख नहीं दिया जाता, तब तक वह गाड़ी को कैसे हटा सकता है. इसी बात पर पिंटू ने मोकना राम की पिटाई कर दी. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राइवेट ड्राइवर के रूप में पिंटू जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत है और वह जिला परिवहन पदाधिकारी की गाड़ी चलाता है. उन्होंने बताया कि पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है.