आसमां से माओवादियों पर नजर
गया: गुरुवार को होनेवाले मतदान के दौरान भाकपा-माओवादी संगठन की गतिविधियों पर आसमान से भी नजर रखी जायेगी. बुधवार को जिला पुलिस व कोबरा के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के जरिये शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी, बांकेबाजार, रोशनगंज, इमामगंज, कोठी, डुमरिया, आमस व गुरुआ थाने के नक्सलग्रस्त इलाकों समेत बरहा, छकरबंधा, सेवरा व लुटुआ आदि पुलिस कैंपों […]
गया: गुरुवार को होनेवाले मतदान के दौरान भाकपा-माओवादी संगठन की गतिविधियों पर आसमान से भी नजर रखी जायेगी.
बुधवार को जिला पुलिस व कोबरा के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के जरिये शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी, बांकेबाजार, रोशनगंज, इमामगंज, कोठी, डुमरिया, आमस व गुरुआ थाने के नक्सलग्रस्त इलाकों समेत बरहा, छकरबंधा, सेवरा व लुटुआ आदि पुलिस कैंपों की ईद-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
अधिकारियों ने डुमरिया में रेफरल अस्पताल परिसर में स्थित कोबरा कैंप में हेलीकॉप्टर को उतारा और कैंप के अधिकारियों से काफी देर तक मंत्रणा की. इधर, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान के दौरान जवान नक्सलग्रस्त इलाकों में हेलीकॉप्टर से माओवादियों की गतिविधि पर नजर रखेंगे. साथ ही, अप्रिय घटना होने पर हेलीकॉप्टर से तुरंत मदद पहुंचायी जायेगी.