टिकारी डीएसपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

गया : दो माह पूर्व लोजपा नेता देवन पासवान के साथ मारपीट, गाली-गलौज व मोबाइल छीनने के मामले में टिकारी डीएसपी मनीष कुमार के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर अनुसूचित जाति थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि पीड़ित व उसके दल के नेताओं ने संबंधित मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 9:08 AM

गया : दो माह पूर्व लोजपा नेता देवन पासवान के साथ मारपीट, गाली-गलौज व मोबाइल छीनने के मामले में टिकारी डीएसपी मनीष कुमार के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर अनुसूचित जाति थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि पीड़ित व उसके दल के नेताओं ने संबंधित मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी और डीएसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

इस बीच देवन पासवान ने कोर्ट में गुहार लगायी और कोर्ट ने संबंधित मामले में तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. आदेश के तहत अनुसूचित जाति थाने की पुलिस ने डीएसपी के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

गौरतलब है कि लोजपा दलित सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष देवन पासवान 12 जुलाई को किसी मुकदमे की जानकारी लेने अपने सहयोगियों व रिश्तेदारों के साथ पंचानपुर ओपी गये थे. देवन का आरोप है कि मुकदमे की प्रगति के बाबत वहां पहले से मौजूद डीएसपी मनीष कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो वह बिफरे पड़े.उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और दो मोबाइल भी छिन लिये.

यही नहीं डीएसपी ने मार-पिटाई भी की. देवन का कहना है कि इस मामले की शिकायत घटना के दूसरे ही दिन वरीय अधिकारी से लिखित में की गयी, पर उनके स्तर से कोई संवेदनशीलता नहीं दिखायी गयी. लंबे इंतजार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति विशेष कोर्ट की शरण में न्याय की गुहार लगायी. कोर्ट ने संबंधित मामले में तत्काल प्रभाव से अनुसूचित जाति थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

साथ ही आदेश की एक कॉपी कोर्ट ने एसएसपी गरिमा मलिक को भी भेजा है. इधर लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष तौसीफुर रहमान खां ने प्रदेश सरकार से टिकारी डीएसपी मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version