वज्रगृह में सील हुई सभी इवीएम

गया: गया संसदीय क्षेत्र में चुनाव के बाद गुरुवार को रात भर रात भर वज्र गृह में इवीएम जमा करने का दौर चलता रहा. मतदानकर्मियों द्वारा से प्राप्त इवीएम को रखने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गया कॉलेज परिसर में बने वज्रगृह को सील कर दिया. इस दौरान डीएम बाला मुरुगन डी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 9:34 AM
गया: गया संसदीय क्षेत्र में चुनाव के बाद गुरुवार को रात भर रात भर वज्र गृह में इवीएम जमा करने का दौर चलता रहा. मतदानकर्मियों द्वारा से प्राप्त इवीएम को रखने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गया कॉलेज परिसर में बने वज्रगृह को सील कर दिया. इस दौरान डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सदर एसडीओ मकसुद आलम समेत सभी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
वज्रगृह से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रवार तीन-तीन काउंटर बनाये गये थे. इसमें एक काउंटर रिसेप्शन, एक काउंटर एआरओ व तीसरा काउंटर इवीएम जमा के लिए बनाया गया था. कंट्रोल यूनिट को वज्रगृह में सील कर दिया गया. डीएम ने बताया कि इवीएम को रख कर वज्रगृह को सील कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. हर पल चौकसी के लिए अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है.
डीएम ने की बैठक
वज्रगृह सील करने के बाद डीएम ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें मतगणना से जुड़ी जानकारी दी. इस मौके पर भूमि उपसमाहर्ता कृत्यानंद रंजन, सदर एसडीओ, राजद जिला अध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, भाजपा नेता अजय कुशवाहा व जदयू नेता शशि कुमार आदि उपस्थित थे.
घंटों रहे परेशान चुनावकर्मी
वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर-84 पर मतदान के दौरान खराब हुए इवीएम को वज्रगृह में जमा करने को लेकर पोलिंग पार्टी शुक्रवार को कई घंटे परेशान रही. जब यह मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आया, तब इवीएम जमा हुआ. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मतदान के दौरान इवीएम खराब हो गयी थी. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इवीएम बदल कर मतदान कराया गया.

Next Article

Exit mobile version