बोधगया : पर्यटन सीजन को लेकर गया एयरपोर्ट से बैंकॉक व यंगून के लिए हवाई सेवा शुरू हो गयी है. गया एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए थाई स्माइल विमानन कंपनी ने सेवा शुरू की है. थाई स्माइल का विमान दो अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को गया से बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा. यह गया एयरपोर्ट पर दोपहर 1:55 बजे आयेगा व 2:45 बजे बैंकॉक के लिए रवाना होगा. इसके बाद 30 अक्तूबर से दो जनवरी तक यह विमान हर दिन गया-बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा. बाद में तीन जनवरी से 24 मार्च तक यह सप्ताह में पांच दिन उड़ान भरेगा.
इसी तरह गया से यंगून (म्यांमार) के लिए भी म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल की विमान सेवा शुरू कर दी गयी है. म्यांमार एयरवेज का विमान सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को गया-यंगून के लिए उड़ान भरेगा. यह विमान दोपहर 1:20 बजे गया एयरपोर्ट पर आयेगा व 2:20 बजे यंगून के लिए प्रस्थान करेगा. हालांकि, दिल्ली से गया होते हुए यंगून व वापस गया के रास्ते दिल्ली के लिए एयर इंडिया का विमान हर बुधवार को पहले से ही उड़ान भर रहा है. लेकिन, अब म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल का विमान भी यात्रियों की सुविधा में गया से यंगून के लिए उड़ान भरने लगा है.
उधर, सोमवार को वियतनाम की राजधानी हनोई से भी एक चार्टर्ड विमान गया एयरपोर्ट पहुंचा. इससे यहां पहुंचे बौद्ध श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वापस लौट गये. एयरपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस सीजन में हनोई से गया के लिए 120 उड़ान की इजाजत गया एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गयी है. उधर, ड्रूक एयरवेज का विमान भी एक दिसंबर से 31 जनवरी तक पारो-गया-बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगा. गौरतलब है कि कोलंबो से गया के लिए श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान भी हर शनिवार को उड़ान भर रहा है.