मंगलवार से होगी नये सत्र की पढ़ाई

गया: जिले के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2014-15 की पढ़ाई मंगलवार से शुरू होगी. साथ ही 15 अप्रैल से ही अधिकतर हाइस्कूलों में नौवीं के छात्रों का नामांकन शुरू होगा. लोकसभा चुनाव के कारण दो सप्ताह से शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण व चुनाव कराने से व्यस्त थे. एक सप्ताह से तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 9:31 AM

गया: जिले के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2014-15 की पढ़ाई मंगलवार से शुरू होगी. साथ ही 15 अप्रैल से ही अधिकतर हाइस्कूलों में नौवीं के छात्रों का नामांकन शुरू होगा. लोकसभा चुनाव के कारण दो सप्ताह से शिक्षक चुनाव प्रशिक्षण व चुनाव कराने से व्यस्त थे. एक सप्ताह से तो पढ़ाई पूरी तरह बंद थी. चुनाव कार्य में सिर्फ कुछ नवनियोजित शिक्षकों व महिला शिक्षकों को छोड़ कर सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी. मतदान से पूर्व शिक्षकों को चुनाव कराने के लिए प्रशिक्षण दिये गये थे. मतदानकर्मियों सबसे पहले प्रखंड स्तर पर और बाद में जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था.

पीठासीन अधिकारी, पोलिंग वन, पोलिंग टू व पोलिंग थ्री के कर्मचारियों को प्लस टू जिला स्कूल व हरिदास सेमिनरी में प्रशिक्षित किया गया था. प्रशिक्षण के बाद मतदानकर्मी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों के लिए आठ अप्रैल को रवाना हुए थे. चुनाव संपन्न कराने के बाद कुछ कर्मचारी 10 अप्रैल की देर रात, तो अधिकतर कर्मचारी 11 अप्रैल को घर लौटे. 11 अप्रैल को जिले के अधिसंख्य स्कूल तो खुले रहे, लेकिन कुछ महिला शिक्षिकाएं ही स्कूलों में दिखीं.

जानकारी के अनुसार, चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकतर शिक्षकों ने 12 अप्रैल (शनिवार) को स्कूलों में योगदान किया. लेकिन, बच्चों की उपस्थित काफी कम रही. इसके कारण पढ़ाई नहीं हो सकी. 13 अप्रैल को रविवार व 14 अप्रैल (सोमवार) को आंबेडकर जयंती होने के कारण स्कूलों में छुट्टी है. यानी, अब पढ़ाई 15 अप्रैल (गुरुवार) से शुरू होगी. इसके साथ ही हाइस्कूलों में नौवीं के छात्रों का नामांकन व नये सत्र में पढ़ाई शुरू होगी. चुनाव के कारण नये सत्र में पढ़ाई शुरू होने में कुछ देरी हुई है.

हाइस्कूल के शिक्षक अजीत कुमार, मुकेश कुमार, अंजनी कुमार सिन्हा व विनय कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 में नौवीं के छात्रों के नामांकन के साथ ही सलेबस के अनुसार पढ़ाई शुरू करनी होगी. चुनाव के कारण सलेबस शुरू करने में कुछ देरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version