लगेगी 300 केवी की एक्सरे मशीन
गया: रेल अनुमंडल अस्पताल में सात डॉक्टर के पद सृजित हैं, लेकिन पांच डॉक्टर द्वारा कम संसाधनों में भी अच्छा काम किया जा रहा है. अस्पताल में इमरजेंसी की भी सुविधा है. अस्पताल में पहले से ही 50 एमएएच एक्सरे मशीन है, लेकिन रेल कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए 300 केवी की […]
गया: रेल अनुमंडल अस्पताल में सात डॉक्टर के पद सृजित हैं, लेकिन पांच डॉक्टर द्वारा कम संसाधनों में भी अच्छा काम किया जा रहा है. अस्पताल में इमरजेंसी की भी सुविधा है. अस्पताल में पहले से ही 50 एमएएच एक्सरे मशीन है, लेकिन रेल कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए 300 केवी की एक्सरे मशीन इसी महीने लगायी जायेगी. ये बातें शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (हाजीपुर) के मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (सीएमडी) डॉ दीप पाणिग्रही ने कही.
इससे पहले सीएमडी ने रेल अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सहायको साफ-सफाई व अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये.
निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने इनडोर व आउटडोर मरीजों से दवा व इलाज के बारे में बातचीत की. मरीजों ने कहा कि अस्पताल में इलाज की बेहतर सुविधाएं हैं. पूछताछ में बताया कि अस्पताल के आउटडोर में हर रोज 60 से 70 मरीजों का इलाज किया जाता है. इसके बाद सीएमडी ने प्राथमिक उपचार (फस्र्ट एड) विभाग, मेडिसिन विभाग्, एक्सरे विभाग व ऑपरेशन रूम का जायजा लिया. इस दौरान एडीशनल सीएमएस डॉ वीवी सिंह समेत कई डॉक्टरों भी मौजूद थे
अस्पताल की सुविधा का उठायें लाभ: सीएमडी ने कहा कि रेल अनुमंडल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, एक्स-रे, दवा समेत इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. बावजूद बाहर इलाज कराने की होड़ लगी रहती है. यह बात समझ में नहीं आती. मरीज अस्पताल की सुविधाओं का लाभ उठाएं.
स्वास्थ्यकर्मी को किया पुरस्कृत: अच्छा कामकाज करने पर रेल अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी फेडरिक डिसूजा को सीएमडी ने तीन हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया.