बाराचट्टी : दीपावली का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने घरों में दीया जलाया और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने महादलित टोलों पर दीया जलाया और लोगों को बधाई दी. डोभी प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. कई जगहों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना कर के पूजा-अर्चना की गयी. खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.
घर-घर में गणेश- लक्ष्मी सहित कुबेर की पूजा-अर्चना कर लोगों ने आर्थिक संपन्नता और खुशहाली की कामना की. दीपावली में दीपों के प्रकाश से पूरा वातावरण जगमगा रहा. गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में दीपावली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. चारों तरफ दीये की लाइट से जग-जग रहा. खास कर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बांकेबाजार/इमामगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में दीपों को त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया गया.
सुबह से देवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात शाम में मंदिरों दीप दान करने के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों पर दीपक जला कर आकर्षक रंगोलियां भी बनायीं. आमस प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में सुख-समृद्धि व अंधकार पर प्रकाश के विजय का प्रतीक रोशनी का त्योहार दीपावली धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर परंपरागत तरीके से गणेश-लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की. प्रखंड क्षेत्र के चंडीस्थान, श्यामनगर नीमा, आमस, सुग्गी, सिमरी, महुआवां, अहुरी आदि गांवों में पंडालों में मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी. इस अवसर पर आतिशबाजी भी की. बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखड मुख्यालय में कैंप किये सीआरपीएफ 159 बटालियन ने शहीद जवानों के सम्मान में भगहर गांव में दीये जलाये. भगहर गांव में कई जगहों पर रंगोली बना कर सीआरपीएफ के जवानों ने दीप जलाये और लोगों को बधाई दी. इस मौके पर मुखिया कुमारी माधुरी, अखिलेश मेहता व सीआरपीएफ के अजय कुमार साहु आदि मौजूद थे.