मालगाड़ी का इंजन फेल यात्रियों ने किया हंगामा
कुव्यवस्था. 90 मिनट की देरी से चली सियालदह राजधानी इंजीनियरों ने कहा छेड़छाड़ होने की वजह से इंजन हुआ फेल गया : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बसकटवा व नाथ नगर के बीच मालगाड़ी का इंजन में फेल होने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. रेल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को बसकटवा व नाथ नगर के […]
कुव्यवस्था. 90 मिनट की देरी से चली सियालदह राजधानी
इंजीनियरों ने कहा छेड़छाड़ होने की वजह से इंजन हुआ फेल
गया : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित बसकटवा व नाथ नगर के बीच मालगाड़ी का इंजन में फेल होने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. रेल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को बसकटवा व नाथ नगर के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों की टीम ने उक्त स्थल पर पहुंच कर दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन परिचालन शुरू कराया. बताया जाता है कि असामाजिक तत्व द्वारा इंजन में छेड़छाड़ कर दिया गया था,
जिसके कारण इंजन फेल हो गया. इंजीनियरों ने बताया कि इंजन में छेड़छाड़ होने के कारण इंजन फेल हुआ है. इस दौरान अधिकारियों ने ड्राइवर व गार्ड को इंजन को देख-रेख करने का निर्देश दिया है.
राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया हंगामा : मालगाड़ी के इंजन फेल होने के कारण सियालदह राजधानी ट्रेन करीब 90 मिनट लेट से खुली. इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन लेट होने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन को रोक दिया गया है. लेकिन, किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी.
इस कारण यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित यात्रियों को इंजन फेल होने की सूचना दी व मामले को शांत कराया. रेलवे अधिकारियों द्वारा जल्द ट्रेन छोड़ने के आश्वासन पर यात्री शांत हुए. इसके बाद करीब 90 मिनट की देरी से उक्त राजधानी को कोडरमा से परिचालन शुरू किया गया.