ठेकेदार हत्याकांड में तीन और आरोपित गये जेल

गुरारू. पुलिस ने डीहा स्थित पहरा पहाड़ के निकट विद्युत उप-केंद्र का निर्माण करा रहे ठेकेदार रामाधार सिंह की हत्या मामले में तीन आरोपितों को रविवार को जेल भेजा. इससे पूर्व भी दो आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है. रविवार को जेल भेजे गये सभी आरोपित एक सप्ताह से पुलिस की हिरासत में थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 10:44 AM
गुरारू. पुलिस ने डीहा स्थित पहरा पहाड़ के निकट विद्युत उप-केंद्र का निर्माण करा रहे ठेकेदार रामाधार सिंह की हत्या मामले में तीन आरोपितों को रविवार को जेल भेजा. इससे पूर्व भी दो आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है.

रविवार को जेल भेजे गये सभी आरोपित एक सप्ताह से पुलिस की हिरासत में थे. उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही थी. जेल भेजे जाने वालों में शेरघाटी थाना क्षेत्र के धाप चिरइयां गांव के तुलसी साव, जमुआइन गांव के रामाधार सिंह व मोहनपुर बाजार के कृष्णा सिंह शामिल हैं.

गौरतलब है कि विगत 16 अक्तूबर की सुबह डीहा स्थित पहरा पहाड़ के निकट विद्युत उप-केंद्र का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार रामाधार सिंह की हत्या पीएलएफआई के सदस्यों ने कर दी थी. बताया जाता है कि हत्या लेवी नहीं दिये जाने के कारण की गयी है. संबंधित मामले में पुलिस ने घटना की शाम को ही चार लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद शक के आधार पर एक अन्य आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया था. मृतक ठेकेदार के पुत्र राहुल कुमार ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वारदात में पीएलएफआई का हाथ होना बताया गया था.

Next Article

Exit mobile version