22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल में पदभार ग्रहण किया

गया : डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सोमवार को बतौर 28 वें सिविल सर्जन गया में योगदान दिया. जय प्रकाश नारायण अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में आधिकारिक तौर पर उन्होंने पदभार लिया. उन्होंने कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. प्रभात खबर के साथ बातचीत के दौरान सिविल सर्जन डाॅ सिन्हा ने […]

गया : डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सोमवार को बतौर 28 वें सिविल सर्जन गया में योगदान दिया. जय प्रकाश नारायण अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में आधिकारिक तौर पर उन्होंने पदभार लिया. उन्होंने कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. प्रभात खबर के साथ बातचीत के दौरान सिविल सर्जन डाॅ सिन्हा ने कहा कि सरकारी स्तर पर लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जो भी योजनाएं चल रही हैं,

उसे शत-प्रतिशत पूरा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही यहां कि मौजूदा व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए भी वह प्रयास करेंगे. डाॅ सिन्हा ने कहा कि चिकित्सक व इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को पूरा करने के लिए वह राज्य स्वास्थ्य समिति से संपर्क करेंगे. कोशिश रहेगी कि जो भी स्वीकृत पद हैं, उन पर नियुक्ति हो सके.

डेंगू को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा : सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में डेंगू का मामला है, फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मंगलवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि वजीरगंज स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ भी इस विषय पर चर्चा होगी. अब तक उनके द्वारा किये गये कार्यों की भी रिपोर्ट लेंगे. सिविल सर्जन ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें