profilePicture

लखीबाग में एक किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा छठघाट

मानपुर : छठ पूजा नजदीक आते ही समाजसेवियों व क्लबों के सदस्य घाट बनाने में जुटे हैं. लखीबाग में लखीबाग छठ पूजा समिति की तरफ से फल्गु नदी के पूरब तट पर लगभग एक किलोमीटर में घाट बनाया जा रहा है. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए अर्थमूवर व ट्रैक्टर के माध्यम से सफाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:08 AM

मानपुर : छठ पूजा नजदीक आते ही समाजसेवियों व क्लबों के सदस्य घाट बनाने में जुटे हैं. लखीबाग में लखीबाग छठ पूजा समिति की तरफ से फल्गु नदी के पूरब तट पर लगभग एक किलोमीटर में घाट बनाया जा रहा है. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए अर्थमूवर व ट्रैक्टर के माध्यम से सफाई कर घाट का निर्माण किया जा रहा है. छठ पूजा समिति के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि मानपुर शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यहां व्यवस्था की गयी है.

इसमें सात लाइट टावर, पांच सौ ट्यूब लाइट, पांच तोरणद्वार, छठ व्रतियों के लिए कपड़े बदलने के लिए 20 अस्थायी रूम, दो हजार पानी बोतल व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए वॉलेंटियर के अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाया जायेगा. यह घाट भुसुंडा मेले से लेकर भास्कर घाट तक रहेगा. तैयारियां अंतिम चरण में है. इस घाट की तैयारी में मुकेश नारायण, ब्रजेश कुमार, प्रियरंजन कुमार, निरंजन सिंह, जवाहर प्रसाद, संजय शर्मा, रोशन कुमार भारद्वाज के अलावा अन्य लोग लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version