चुनाव बाद लगन को लेकर बाजारों में चहल-पहल
लोकसभा चुनाव के बाद अब लोग बेटे-बेटियों के शादी-ब्याह की तैयारी में जुट गये हैं. घर लेकर बाजार तक चहल-पहल है. शादी-ब्याह वाले घरों में जम कर खरीदारी हो रही है. बाजारों में खरीदार पहुंच रहे हैं. चुनाव के दौरान मंदी की चपेट में आये बाजार में अब रौनक लौट आयी है. लोग ज्वेलरी व कपड़े के साथ ही क्रॉकरी, टेंट, वाहन व बैंड-बाजा जुगाड़ने की दौड़ में शामिल हो गये हैं. दुकानदार भी लोगों की पसंद के हिसाब से बाजार को तैयार करने में व्यस्त हैं. इसका असर बाजार में दिखने भी लगा है.