श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए थाई फिल्मों के सुपरस्टार
बोधगया : थाइलैंड के दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यदेज की आत्मा की शांति के लिए बोधगया में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में थाई फिल्मों के सुपरस्टार सारापोंग शास्त्री भी शामिल हुए. उन्होंने थाई-भारत सोसाइटी बौद्ध मठ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की व बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान के साथ ही खीर भी दान किया. इस अवसर […]
बोधगया : थाइलैंड के दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यदेज की आत्मा की शांति के लिए बोधगया में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में थाई फिल्मों के सुपरस्टार सारापोंग शास्त्री भी शामिल हुए. उन्होंने थाई-भारत सोसाइटी बौद्ध मठ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की व बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान के साथ ही खीर भी दान किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने थाइलैंड की 600 से ज्यादा फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि वे हास्य व सस्पेंस की फिल्मों में काम नहीं करते.
ज्यादातर एक्शन फिल्मों में ही काम किया करते हैं. वे इंडिया में भी बुद्ध की जीवनी से जुड़ी फिल्मों में काम करना चाहते हैं, पर इसके लिए फंड के साथ ही थाइलैंड की पूरी टीम को लाकर यहां काम करना संभव प्रतीत नहीं होता. उन्होंने बताया कि 19 वर्ष की आयु से ही वे फिल्मों में काम कर रहे हैं व फिलहाल 68 वर्ष की आयु में भी फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियलों के लिए भी काम कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि थाइलैंड के दिवंगत राजा को श्रद्धांजलि देने के लिए वह बोधगया आये हैं.