शराब के गलत नतीजों व समाज में उभरे गुस्से को किया फिल्मांकित
Advertisement
शराबबंदी पर बन रही फिल्म ”महुआ” की हुई शूटिंग
शराब के गलत नतीजों व समाज में उभरे गुस्से को किया फिल्मांकित इमामगंज : नशामुक्ति पर बनाये जा रहे भोजपुरी ‘महुआ’ फिल्म की शूटिंग गुरुवार को इमामगंज प्रखंड के कई जगहों पर आदि शक्ति फीचर फिल्म, पटना के बैनर तले हुई. अभिनेत्री की भूमिका में अर्पणा कुमारी ने फिल्म के मुख्य किरदार थीं. एक कोचिंग […]
इमामगंज : नशामुक्ति पर बनाये जा रहे भोजपुरी ‘महुआ’ फिल्म की शूटिंग गुरुवार को इमामगंज प्रखंड के कई जगहों पर आदि शक्ति फीचर फिल्म, पटना के बैनर तले हुई.
अभिनेत्री की भूमिका में अर्पणा कुमारी ने फिल्म के मुख्य किरदार थीं. एक कोचिंग में पढ़ाई करने, कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौटते वक्त अभिनेत्री अर्पणा व इसके दोस्त के साथ बदमाशों द्वारा सड़क पर छेड़छाड़ करने, ग्रामीणों द्वारा चोरी छिपे दारु पीने के दौरान पुलिस द्वारा पकड़े जाने, शराब भठ्ठी को ध्वस्त करने सहित अन्य सीन को शूट किया गया.
इस दौरान क्षेत्र में फिल्म के शूटिंग की जैसे ही बात लोगों के पास पहुंची शूटिंग स्थल पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंच गये. इस फीचर फिल्म के डायरेक्टर पांडेय देवेंद्र शास्त्री, प्रोड्यूसर बालकेशर अलबेला, मैनेजिंग डायरेक्टर बबलू शुक्ला, इस फिल्म के हीरो अमर कुमार व नागेंद्र कुमार सहित कलाकार मनोरमा देवी, अनीता कुमारी, माया कुमारी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया.
पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में दिखे लावाबार पंचायत के मुखिया : नशामुक्ति पर बनायी जा रही भोजपुरी फीचर फिल्म ‘महुआ’ में इमामगंज प्रखंड के लावाबार पंचायत के मुखिया झकसु भारती का रोल बतौर पुलिस इंस्पेक्टर जेपी जी के रूप में दर्शाया गया. इस बारे में झकसु भारती ने बताया कि बचपन से ही फिल्म में काम करने के लिए प्रयास कर रहा था.
जब बिहार सरकार ने प्रदेश में शराब मुक्त बिहार बनाने का अभियान चलाया तो उसके बाद क्षेत्रीय कलाकारों ने नशा मुक्ति पर आधारित एक भोजपुरी फिल्म बनाने की योजना बनायी. उसके बाद जानकारों से बातचीत व सहयोग लेते हुये महुआ फिचर फिल्म बनाने के लिए क्षेत्र के कई स्थानों पर शूटिंग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement