जांच नहीं होने पर धरने की धमकी

नगर निगम में घोटाला! गया : मई में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नगर निगम का माहौल फिर से गरम होने की पूरी आशंका है. मामला घोटाले और उनकी जांच से जुड़ा होगा. इसकी रूपरेखा तैयार होने लगी है. पार्षदों के एक समूह ने 2012 और 2013 में कराये गये कार्यो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2014 4:06 AM

नगर निगम में घोटाला!

गया : मई में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नगर निगम का माहौल फिर से गरम होने की पूरी आशंका है. मामला घोटाले और उनकी जांच से जुड़ा होगा. इसकी रूपरेखा तैयार होने लगी है. पार्षदों के एक समूह ने 2012 और 2013 में कराये गये कार्यो के लिए नगर निगम द्वारा किये गये भुगतान की निगरानी विभाग से जांच कराने की मांग की है. इन पार्षदों ने जांच शुरू कराने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. इनका कहना है कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन ही अगला रास्ता होगा.

शनिवार को पार्षद संतोष सिंह ने 11 सूत्री मांग पत्र नगर निगम प्रशासन को सौंपा. मांग पत्र पर पार्षद खतीब अहमद, लालजी प्रसाद व अफसाना खानम के भी हस्ताक्षर हैं. बयान में श्री सिंह ने कहा है कि उनकी मांगों पर 15 दिनों में जांच शुरू नहीं हुई, तो वह निगम के सामने धरने पर बैठ जायेंगे. उनकी शिकायत है कि पिछले दो सालों में निगम में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियां की गयी हैं. यह कि यहां एक बड़े घोटाले की बू आ रही है.

Next Article

Exit mobile version