बंगाल से भटकी लड़की पहुंची खुला आश्रयगृह

गया : शहर के खरखुरा मुहल्ला स्थित खुला आश्रयगृह नामक संस्था के सदस्यों द्वारा गया जंकशन के फुट ओवरब्रिज पर 15 अप्रैल की शाम भटकते हुए 17 वर्षीया चंदना कुमारी को बरामद किया. वह पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के घोकसाडांगा थाने के फालाकाटा गांव निवासी रामचंद्र बर्मन की बेटी है. खुला आश्रयगृह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2014 4:06 AM

गया : शहर के खरखुरा मुहल्ला स्थित खुला आश्रयगृह नामक संस्था के सदस्यों द्वारा गया जंकशन के फुट ओवरब्रिज पर 15 अप्रैल की शाम भटकते हुए 17 वर्षीया चंदना कुमारी को बरामद किया. वह पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के घोकसाडांगा थाने के फालाकाटा गांव निवासी रामचंद्र बर्मन की बेटी है.

खुला आश्रयगृह की समन्वयक रीना कुमारी ने बताया कि 15 अप्रैल की शाम संस्था के सदस्यों ने करीब 17 वर्षीया एक लड़की को गया जंकशन से बरामद किया था. लगातार दो दिनों से उसकी पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे थे. पूछताछ में लड़की बंगला भाषा बोल रही थी. काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान की गयी. उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. समिति के सदस्यों ने उनके परिजनों के आने तक लड़की की देखरेख की जिम्मेवारी संस्था के सदस्यों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version