गायब रहे 132 कर्मियों पर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : चुनाव डय़ूटी से गायब रहे 132 मतदानकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी. चुनाव डय़ूटी के लिए दिये गये पैसे भी वापस लिये जायेंगे. इसके लिए नोटिस दिया जा रहा है. बहरागोड़ा, घाटशिला व पोटका के पीठासीन पदाधिकारियों को 2500, पोलिंग कर्मचारियों को 2000 तथा जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम के पीठासीन पदाधिकारियों को दो […]
जमशेदपुर : चुनाव डय़ूटी से गायब रहे 132 मतदानकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी. चुनाव डय़ूटी के लिए दिये गये पैसे भी वापस लिये जायेंगे. इसके लिए नोटिस दिया जा रहा है. बहरागोड़ा, घाटशिला व पोटका के पीठासीन पदाधिकारियों को 2500, पोलिंग कर्मचारियों को 2000 तथा जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम के पीठासीन पदाधिकारियों को दो हजार व पोलिंग कर्मचारियों को 1600 रुपये प्रति कर्मचारी दिये गये थे. चुनाव ड्यूटी में 7154 कर्मचारियों को लगाया गया था जिसमें अलग-अलग विधान सभा के 132 कर्मचारी गायब पाये गये थे.