गया. लाख एहतियात के बाद भी डेंगू फैलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. इसका सबसे अधिक प्रकोप शहर में ही देखा जा रहा है. शहर में अब तक इस सीजन में 60 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं ग्रामीण इलाकों में 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एएनएमएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि अस्पताल के डेंगू स्पेशल वार्ड में फिलहाल 25 मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी मरीजों की हालत ठीक है. यहां पर हर वक्त डेंगू पॉजिटिव के इलाज के लिए डॉक्टर व अन्य स्टाफ की तैनाती की गयी है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि इस बार सबसे अधिक शहर के लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. अब तक जिले में 108 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ चुकी है. शहर का हॉट-स्पॉट इलाका पुलिस लाइन का एरिया ही है. यहां से हर दिन किसी न किसी की जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ रही है. लोगों को एहतियात के प्रति खासा ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉजिटिव आने वाले जगहों पर आसपास के लोगों का ब्लड लेकर जांच कराया जा रहा है. शहर व ग्रामीण दोनों ही इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण इलाका में फॉगिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है