22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेज खेल-कूद में एस सिन्हा कॉलेज बना चैंपियन

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज खेल-कूद प्रतियोगिता के दोनों वगों में एससिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. पुरूष वर्ग में जगजीवन कॉलेज गया की टीम व महिला वर्ग में एसपीएम कॉलेज की टीम उपविजेता बनी. विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व प्रतिभागियों को मेंडल […]

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज खेल-कूद प्रतियोगिता के दोनों वगों में एससिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. पुरूष वर्ग में जगजीवन कॉलेज गया की टीम व महिला वर्ग में एसपीएम कॉलेज की टीम उपविजेता बनी. विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व प्रतिभागियों को मेंडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
विजेता एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की टीम को पुरूष वर्ग में 74 व महिला वर्ग में 89 अंक प्राप्त हुए. पुरूष वर्ग की उपविजेता टीम जगजीवन कॉलेज गया को 50 अंक व महिला वर्ग उपविजेता एसपीएम कॉलेज उदंतपुरी की टीम को 22 अंक मिले. महिला वर्ग की व्यक्तिगत विजेता गया कॉलेज की मोनूकांत श्री व पुरूष वर्ग में जगजीवन कॉलेज के रोहित कुमार के नाम रहा.
इससे पहले समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो बिक्रमा सिंह ने प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और हार को सामना करने वालों को जीत की प्रेरणा दी. उन्होने अपने शब्द बाण से उनमें एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह किया.
इससें उनमें जीत की ओर बढ़ने का तरंग पैदा हो सके. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो सत्यरतन प्रसाद सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मनोरंजन के साधनों के कारण मैदान खाली रह रहे हैं और खेल-कूद की गतिविधियां लुप्त होती जा रही है. प्रो सुनील कुमार सिंह ने कहा खेल-कूद से जीवन संयमित जीने की कला विकसित होती है. विशिष्ठ अतिथि दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डाॅ रामायण प्रसाद ने कहा कि समग्र शिक्षा का विकास तभी होता है, जब शिक्षा के साथ स्पोटर्स व कल्चरल गतिविधि भी विकसित हो. केवल किताबी शिक्षा ग्रहण करने से व्यावहारिक जीवन में ऊर्जा का अभाव रह जाता है, जो उनके कार्यक्षमता को प्रभावित करता है.
स्पोटर्स डायरेक्टर प्रो ब्रजेश राय ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. खेल-कूद प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर मगध विश्वविद्यालय के लिए टीम का चयन किया गया है, जो गंटूर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस मौके पर प्रो मनीष सिन्हा, डॉ खालिद, प्रो कपिलदेव सिंह, अक्षय कुमार सहित अधिकारी, छात्र व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें