टिकारी के रकसिया में मां-बेटे को जलाया
टिकारी : गया जिले के टिकारी थाने के रकसिया गांव में विवाहिता रिंकू कुमारी व उसके नवजात शिशु को जला कर मार डाला गया. विवाहिता के पिता सियाराम दास ने पति, सास व ससुर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी करायी है. पुलिस ने मृत महिला के ससुर सिद्धेश्वर दास को गिरफ्तार किया. प्राथमिकी में मेन […]
टिकारी : गया जिले के टिकारी थाने के रकसिया गांव में विवाहिता रिंकू कुमारी व उसके नवजात शिशु को जला कर मार डाला गया. विवाहिता के पिता सियाराम दास ने पति, सास व ससुर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी करायी है. पुलिस ने मृत महिला के ससुर सिद्धेश्वर दास को गिरफ्तार किया.
प्राथमिकी में मेन थाने के महमदपुर-कोयरी बिगहा के रहनेवाले सियाराम दास ने बताया कि 20 अप्रैल 2010 को उनकी बेटी रिंकू की शादी रकसिया गांव के रहनेवाले सिद्धेश्वर दास के बेटे संतोष दास उर्फ बुधन दास से हुई थी. शादी के बाद ससुरालवाले दहेज को लेकर रिंकू को प्रताड़ित करते थे. उनकी बेटी से कई बार मारपीट भी की गयी. रिंकू को घर से बाहर निकालने की धमकी ससुरालवाले देते थे.
करने लगे मारपीट
गत 18 अप्रैल की देर रात तब ससुरालवाले ने रिंकू के साथ मारपीट करने लगे, तो उसने मोबाइल से इसकी जानकारी दी. 19 अप्रैल की सुबह जब वह रिंकू के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी व नाती मृत पड़े थे. दोनों को ससुरालवालों ने जला कर मार डाला था. इस संबंध में टिकारी थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतका के ससुर को कोर्ट में पेश कर गया स्थित सेंट्रल जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिया गया.