केंद्र सरकार युवा आयोग का करे गठन

लोजपा सांसद ने आयोग को युवाओं के हित में जरूरी कदम बताया कार्यकर्ताओं से लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा गया : लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार देश में चल रहे तमाम महत्वपूर्ण आयोगों की तर्ज पर युवा आयोग का भी गठन करे, जो युवाओं के हित में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 4:47 AM

लोजपा सांसद ने आयोग को युवाओं के हित में जरूरी कदम बताया

कार्यकर्ताओं से लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा
गया : लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार देश में चल रहे तमाम महत्वपूर्ण आयोगों की तर्ज पर युवा आयोग का भी गठन करे, जो युवाओं के हित में काम करेगा. इस बाबत सरकार से मांग भी की गयी है, ताकि बिहार के युवाओं का हर क्षेत्र में बेहतर विकास हो. वह शनिवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से लोकसभा व विधानसभा की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से प्रदेश भर में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. अब तक 18 जिलों में सम्मेलन हो चुके हैं और दिसंबर के अंत तक प्रदेश के शेष जिलों में भी सम्मेलन होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाने के लिए कहा.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना: सांसद ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक ओर उत्तर बिहार बाढ़ से कराह रहा था, तो लालू रैली करने में जुटे थे. वहीं, उनका बेटा तस्स्वी भी घोटाले दर घोटाले में फंसते चले जा रहे हैं. इस मौके पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह, जिलाध्यक्ष तौसीफुर्र रहमान के अलावा देवन पासवान, वीरेंद्र सिंह, उदय पासवान आदि भी मौजूद रहे.
पार्टी का हो चुका है चुनावी शंखनाद: सांसद ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी की ओर से चुनाव का शंखनाद कर दिया गया है. गठबंधन के तहत होने वाले करार के मुताबिक लोजपा अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी. बिहार में यूथ ब्रिगेड के कंधे पर कमान साैंपे जाने संबंधी सवाल पर कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन तेजस्वी यादव की तरह नहीं.
टिकारी के डीएसपी के विरुद्ध होगी कार्रवाई
टिकारी डीएसपी द्वारा पार्टी के दलित सेना के उपाध्यक्ष के साथ मारपीट व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने के मामले में आरोपित के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होने से संबंधित एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक बात पहुंची है. वह अपने स्तर से आरोपित के विरुद्ध ठोस कार्रवाई किये जाने संबंधी कार्य में जुटे हैं. मामला फिलहाल जांच के घेरे में है. निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version