गया एयरपोर्ट से 1083 हज यात्री होंगे रवाना
26 मई से एक जून तक हज यात्रा प्रस्तावित है. गया एयरपोर्ट से 1083 हज यात्री जेद्दा के लिए रवाना होंगे. इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा गया एयरपोर्ट पहुंचे और मगध आयुक्त मयंक बड़बड़े, आइजी क्षत्रनील सिंह, डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती सहित एयरपोर्ट व संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
गया. 26 मई से एक जून तक हज यात्रा प्रस्तावित है. गया एयरपोर्ट से 1083 हज यात्री जेद्दा के लिए रवाना होंगे. इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा गया एयरपोर्ट पहुंचे और मगध आयुक्त मयंक बड़बड़े, आइजी क्षत्रनील सिंह, डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती सहित एयरपोर्ट व संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान डीएम ने सभी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव को अवगत कराया. हज यात्रा 26 मई से प्रारंभ होकर एक जून तक निर्धारित है. फ्लाइट का प्रस्थान का समय सुबह 05:30 बजे निर्धारित है. प्रत्येक फ्लाइट में लगभग 144 हज यात्री प्रस्थान करेंगे. हज में जाने वाले सभी तीर्थयात्री औसतम 60 वर्ष के ऊपर होती है. डीएम ने कहा कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट की ओर से वाटरप्रूफ जर्मन पंडाल का निर्माण आवासन के लिए किया जायेगा. कुल मिलाकर 260 बेड लगाने की पूरी व्यवस्था रहेगी. इसके साथ-साथ बेडशीट, गद्दा, तकिया, पंखा, कूलर, कुर्सी- टेबल इत्यादि की भी मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. टेंट पंडाल में पर्याप्त मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स की व्यवस्था रहेगी. डीएम ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर में ही निर्मित पंडाल में महिलाओं के लिए तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग नमाजगाह की भी व्यवस्था की गयी है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि चुकी मई महीना एवं जून महीना में गर्मी अपने चरम सीमा पर रहती है. वैसे कोई हज यात्री जो एयरपोर्ट पर अवसान करने में इच्छुक नहीं है, उनके लिए एयरपोर्ट अपने स्तर से एक निजी होटल को भी चिह्नित रखें. चिकित्सीय शिविर की समीक्षा के दौरान डीएम ने बताया कि आपातकालीन व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं सहित 24 घंटे चिकित्सीय दल महिला कर्मियों के साथ पालीवाल प्रतिनियुक्त किया गया है. 24 घंटे एंटी सपोर्ट लाइट सिस्टम एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखी गयी है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव ने बताया कि पटना जहानाबाद गया के रूट लाइन से ही पूरी एस्कॉर्ट की व्यवस्था के साथ पटना से गया लाया जायेगा. इसके बीच केवल टेहटा के समीप 10 मिनट का हॉल्ट रखा जायेगा, ताकि हज यात्री को वाॅशरूम एवं पानी की व्यवस्था मिल सके. प्रत्येक बस पर एक-एक पुलिस के जवान भी रहेंगे. उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान बनाने का भी निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है