profilePicture

दलाई लामा दिसंबर में बोधगया आयेंगे

गया : तिब्बती आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा 50 दिनों के बोधगया प्रवास पर आगामी 26 दिसंबर को आयेंगे. बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दलाई लामा 50 दिनों के प्रवास पर आगामी 26 दिसंबर को बोधगया आयेंगे. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दलाई लामा 5-7 जनवरी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 9:00 PM
an image

गया : तिब्बती आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा 50 दिनों के बोधगया प्रवास पर आगामी 26 दिसंबर को आयेंगे. बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दलाई लामा 50 दिनों के प्रवास पर आगामी 26 दिसंबर को बोधगया आयेंगे. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दलाई लामा 5-7 जनवरी और 14-16 जनवरी को बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.

उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आसियान देशों के कई राष्ट्रध्यक्ष आने वाले हैं. इनमें से कई दलाई लामा से मिलने बोधगया आ सकते हैं. मगध प्रमंडल के आयुक्त जीतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गया के जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में कल उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिला प्रशासन ने 14 समितियों का गठन करके अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि दलाई लामा और अन्य वीवीआइपी की सुरक्षा को लेकर समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version