Loading election data...

टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गये गया के शिक्षक, मातम में बदली बेटे के तिलकोत्सव की खुशियां

पटना : नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र स्थित साइड पर गांव के पास रविवार को हुई वाहनों की टक्कर से कार में भीषण आग लग जाने से एक शिक्षक की जिंदा जल जाने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि आसपास के लोग भी मदद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 7:49 PM

पटना : नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र स्थित साइड पर गांव के पास रविवार को हुई वाहनों की टक्कर से कार में भीषण आग लग जाने से एक शिक्षक की जिंदा जल जाने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि आसपास के लोग भी मदद को आगे नहीं आ सके. बताया जा रहा है कि गया जिले के के खिजरसराय थाने के नौगढ़ गांव निवासी प्राइवेट टीचर अशोक कुमार के बेटे का तिलक रविवार को ही था. तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने किसी रिश्तेदार को लाने वैगन आर से नालंदा जिले के सिलाव जा रहे थे. इसी बीच नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र स्थित साइड पर उनके वाहन की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गयी. टक्कर लगने के बाद उनके वैगन आर में भीषण आग लग गयी. इसके बाद वैगन आर का दरवाजा लॉक हो गया. कार से नहीं निकल पाने के कारण वह अंदर जिंदा ही जल गये और उनकी मौत हो गयी. कार में इतनी भीषण आग लगी थी कि आसपास का कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आ सका. हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही पल भर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गयी.

घटना के बाद मौके पर पहुंची खुदागंज थाना पुलिस ने कार के अंदर जले शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया. इस बाबत खुदागंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक अशोक कुमार के घर पर रविवार को ही उनके पुत्र का तिलकोत्सव समारोह था. शिक्षक रविवार की सुबह अकेले ही ड्राइव करते हुए अपनी वैगन आर से चले थे. उनकी कार जैसे ही साइड पर गांव के समीप पहुंची, तो किसी वाहन से उनके वैगन आर में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गयी. कार के दरवाजे लॉक हो गये. कार से बाहर नहीं निकल पाने के कारण वह अंदर ही जिंदा जल गये और उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version