profilePicture

छात्रों के लिए अलग है कानून ?

आचार संहिता में बिना अनुमति सामाजिक कार्यो पर है रोक अभय कुमार सिंह गया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग के सक्षम अधिकारियों की अनुमति बगैर सामाजिक कार्य भी नहीं हो रहे. पर, मेडिकल छात्रों ने मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कार्यालयों में ताला जड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 4:55 AM

आचार संहिता में बिना अनुमति सामाजिक कार्यो पर है रोक

अभय कुमार सिंह

गया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग के सक्षम अधिकारियों की अनुमति बगैर सामाजिक कार्य भी नहीं हो रहे. पर, मेडिकल छात्रों ने मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कार्यालयों में ताला जड़ कर न केवल सरकारी कार्य बाधित कर रखा है, बल्कि बेहद अनिवार्य चिकित्सा सेवा भी ठप कर रखी है. मरीज बेहाल हो रहे हैं. तब, जब वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात हैं. इसके बावजूद कार्रवाई की जगह छात्रों से ताला खोलने के लिए प्रशासन आरजू-मिन्नत कर रहा है.

कितना बेचारा बना है प्रशासन !

कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ आरबी सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके सिन्हा, डीएसपी सतीश कुमार, थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय आदि छात्रों को मना रहे हैं, समझा रहे हैं. सदर एसडीओ मकसूद आलम भी आजमा चुके हैं. पर, कोई फायदा नहीं हुआ. नाम नहीं छापने का आग्रह करते हुए मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी कहता है, ‘देख रहे हैं न? इ अधिकारी लोग का सब बुद्धिये फेल कर गया है. मेरा नाम मत छाप दीजिएगा, लेकिन यही आमलोगों का मामला होता, तो क्या होता रिपोटर बंधु? अब तक सब भीतर हो गया होता. पर, यहां तो जंगल राज है. सब लोग एक-दूसरे का मुंहवे देख रहा है खाली. पूरा प्रशासन घुटना टेक दिया है. बाप रे, ऐसा कहीं होता है जी?’

Next Article

Exit mobile version